Monday, May 11, 2009

वाइरल एडवरटाइजिग अपनाएं अपने ब्लाग पर विजिटर्स बढ़ाएं

आज के समय में आकर्षक ब्लाग बनाना बहुत ही आसान है। आप प्रतिदिन इंटरनेट पर बहुत से बहुरंगी ब्लाग देखते ही हैं। आपके ब्लाग पर traffic बढ़ाने के लिए आप प्रायः बहुत से ब्लागर्स से सहायता भी लेते ही हैं। क्या उन तरीकों से भी आपके ब्लाग पर अभी तक बहुत कम विजिर्टस पहंुच रहे हैं? तो वाइरल एडवरटाइजिंग को अपनाकर देखें। आप एक माह के अंदर अपने ब्लाग पर पचास हजार से भी अधिक विजिटर्स ला सकते हैं। प्रिय मित्रों वाइरल एड़रटाइजिंग एक ऐसा तरीका है जो हर हाल में काम करता ही है। आपके लिए यह आवश्यक है कि प्रारंभ में केवल चार पांच माह तक 30 से 45 मिनिट तक इस तरीके को अपनाएं। वाइरल एडरटाइजिंग में आप अपने मित्रों से लिंक का आदान प्रदान करते हैं। यह तरीका हर वक्त आपके ब्लाग पर traffic लाने का कार्य करता है। इस संबंध में आप और भी अधिक जानकारी चाहते हैं तो कृपया निम्न लिंक पर क्लिक करके रजिस्टर्ड हो जाएं आप निराश नहीं होगें।
Free advertising
भविष्य में आपके ब्लाग पर आने वाले बहुत अधिक विजिटर्स के लिए अग्रिम बधाई स्वीकारें।

3 comments:

  1. अच्छी जानकारी दी है , अब ये भी बता दें कि आपके कितने पाठक बड़े


    यूँ ही लिखते रहिये , हमें भी ऊर्जा मिलेगी
    धन्यवाद,
    मयूर
    अपनी अपनी डगर
    sarparast.blogspot.com

    ReplyDelete
  2. bhai kafi koshish ke baad bhi nahin kar paya registeration pl guide.

    ReplyDelete
  3. ाच्छी जानकारी है धन्यवाद।

    ReplyDelete